गाजीपुर। आज दिनांक 9 नवंबर 2025 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव विजय कुमार IV,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाज़ीपुर के निर्देश पर तहसील सैदपुर स्थित तहसील सभागार में विधिक सेवा दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति सैदपुर के द्वारा किया गया।
![]() |
| फाइल फोटो |
शिविर की शुरुआत जागरूकता रैली निकाल कर की गई,सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति सैदपुर के द्वारा विधिक सेवा दिवस पर उपस्थित आशा व आमजन को संविधान के अनुच्छेद 39 (A)के अंतर्गत निशुल्क विधिक सहायता तथा अनुच्छेद 14 एवं अनुच्छेद 22 (1)के अंतर्गत विधि के समक्ष समानता के अधिकार के संबंध में बताया गया, इसी क्रम में तहसीलदार सैदपुर हिमांशु सिंह के द्वारा बताया गया कि कतार में अंतिम खड़े व्यक्ति को भी न्याय पाने का अधिकार है,तहसीलदार द्वारा बताया गया कि तहसील सैदपुर पर लीगल एड क्लीनिक (LAC ) को स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना तथा जिनको विधिक जानकारी नहीं है उनको उसके बारे में विधिक जानकारी हेतु सलाह के लिए लीगल एड क्लीनिक पर कार्यरत अधिकार मित्र को नियुक्त किया गया है जो तहसील सैदपुर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर उपस्थित रहते हैं जिनसे मिलकर अपनी समस्याओं को बताते हुए उसका निस्तारण कराया जा सकता है,लीगल एड क्लीनिक की स्थापना,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय,न्यायालय गाज़ीपुर महोदय के द्वारा की गई है। विधिक सेवा दिवस पर उपस्थित आए सभी लोगों को निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में बताया गया तथा लोगों को अपने आसपास उपस्थित लोगों को जागरूक करने को कहा गया, उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विश्राम यादव,अमीन संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय PLV/अधिकार मित्र रणजीत कुशवाहा, कंचन मौर्या, राजेंद्र कुशवाहा,BCPM मंजू यादव,समस्त संबंधित आशा उपस्थित रही।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com


एक टिप्पणी भेजें