स्कैन कराने गई महिला के साथ रेडियोलॉजिस्ट ने की अश्लील हरकतें, घटना कैमरे में कैद, देखें वीडियो

स्कैन कराने गई महिला के साथ रेडियोलॉजिस्ट ने की अश्लील हरकतें, घटना कैमरे में कैद, देखें वीडियो

बेंगलुरु । बेंगलुरु के अनेकल में प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट जयकुमार पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. 34 वर्षीय महिला ने कहा कि स्कैन कराने के दौरान आरोपी ने उनकी निजता का उल्लंघन किया और धमकाया.

घटना सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे विधाता स्कूल मेन रोड स्थित सेंटर में हुई.

शिकायत के बाद आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर फरार हो गया. इस मामले में यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और शांति भंग करने की नियत से अपमान का मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

महिला ने बताया कि 7 नवंबर को बीमारी के चलते वह पति के साथ अनेकल सरकारी अस्पताल गई थीं, जहां डॉक्टर ने स्कैन कराने की सलाह दी. सोमवार को वह प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स गईं. आरोपी ने दो गिलास पानी पीने को कहा और स्कैन के दौरान कथित तौर पर महिला के निजी अंगों को छुआ. जब महिला ने सवाल किया, तो आरोपी ने गुस्से में धमकाया और शक होने पर जाने को कहा.

दूसरी बार मोबाइल से दर्ज किया प्रमाण

महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी. पति ने दूसरी स्कैन के दौरान मोबाइल कैमरा चालू करने को कहा. महिला ने फिर अंदर जाकर कैमरा चालू किया. आरोपी ने कथित तौर पर फिर से अनुचित छेड़छाड़ की. इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. उसने कहा कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मार देगा. साभार आईडी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/karnatakaportf/status/1988894077425971441?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने