प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति करवा दी हत्या,मर्डर की कहानी किसी फिल्मी की पटकथा जैसी

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति करवा दी हत्या,मर्डर की कहानी किसी फिल्मी की पटकथा जैसी

अलीगढ़। जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां के बरला थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करवा दी. इस हत्याकांड की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है.

बीना नाम की इस आरोपी महिला ने अपने अवैध संबंध के लिए पति की जान लेने की ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

8 साल से चल रहा था अवैध संबंध, घर में रोज होती थी कलह

पुलिस के मुताबिक बरला थाना इलाके के मोहल्ला कोठी में रहने वाली बीना की शादी 12 साल पहले सुरेश से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही बीना का अपने ही गांव के मनोज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. बीना अपने आशिक मनोज से 6 साल बड़ी थी. धीरे-धीरे उनके घर आने-जाने लगा और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. यह अवैध संबंध पिछले 8 सालों से चल रहा था. इसकी वजह से बीना और सुरेश के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे.

पति को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी बीना

सुरेश दिल्ली में एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. जब वह घर आता था तो बीना अपने पति और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर जल्दी सुला देती थी. इसके बाद वह अपने प्रेमी मनोज से घर में ही मिलती थी. गांव वालों और बीना के परिजनों ने कई बार उन्हें अलग-अलग जगहों पर मनोज के साथ पकड़ा भी था. गांव में पंचायतें भी हुईं, लेकिन बीना और मनोज अलग नहीं हुए. उनका रिश्ता और गहरा होता चला गया.

गला घोंटने का प्लान फेल हुआ तो दिलवाया तमंचा

प्यार में अंधी हो चुकी तीन बच्चों की मां बीना ने अपने पति सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए पहले एक खौफनाक प्लान बनाया. उसने सुरेश को नींद की गोलियां खिलाकर गला दबाकर मारने की कोशिश की. लेकिन उस रात बच्चे भी पति के पास सोए हुए थे, जिससे बीना अपने पहले प्लान में कामयाब नहीं हो सकी. इस प्लान के फेल होने के बाद बीना ने एक और भी खतरनाक रास्ता चुना. उसने अपने प्रेमी मनोज को एक अवैध तमंचा (पिस्टल) दिलवाया.

पति को घर से बाहर भेजकर करवाई निर्मम हत्या

नया प्लान ये था कि बीना अपने पति सुरेश को किसी बहाने घर से बाहर भेजेगी और वहीं मनोज उसकी हत्या कर देगा. बताया जा रहा है कि इसी योजना के तहत सुरेश को घर से बाहर भेजा गया, जहां मनोज ने उसी तमंचे से उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद प्रेमी ने किया सरेंडर

सुरेश की हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी मनोज ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया है और बीना की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग बीना की बेरहमी भरी साजिश पर हैरान हैं. साभार एचएफएन.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने