जौनपुर। फर्जी दस्तावेज लगाकर चयन कराने के मामले में मुकदमा दर्ज केराकत। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मई जलालपुर में नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज लगाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर की रिपोर्ट पर थाना केराकत में यह मामला पंजीकृत किया गया है। तहरीर के अनुसार, शिक्षिका नंदिनी पुरी मनराज पांडे द्वारा चयन प्रक्रिया में प्रस्तुत किए गए अभिलेखों की जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शैक्षणिक अभिलेखों में अंकों को बढ़ाकर व कूटरचित तरीके से चयन कराया गया है। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने थाना केराकत में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया।
कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
| सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें