जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार के पास रविवार को पुलिस ने डी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीनो थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को मुखबिर से सूचना मिली कि थाने में पंजीकृत डी गैंग के तीन बदमाश बाजार के पास मौजूद हैं।
उन्होनें सूचना मिलते ही सत्य प्रकाश सिंह, प्रवीण राय और तेजबहादुर सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पर उन्होंने गैंग के अर्जुन मौर्य पुत्र जियालाल मौर्य निवासी पिंडरा, चन्द्रशेखर चौहान पुत्र बलिराम निवासी गोंडाखास धुरंधर चौहान पुत्र स्वर्गीय अभिमन्यु चौहान निवासी हौज पोखरा को गिरफ्तार कर लिया। तीनों का चालान कर दिया गया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया इन तीनों ने अपने आस पास के लोगों को धमकाने, डराने का काम कर रहे थे। लोग इनका सामना नही कर रहे थे। इसलिए इन पर कार्यवाही की गयी। साभार एचटी।
![]() |
| पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें