JAUNPUR: थाना में तैनात दरोगा का किराए के कमरे में मिली लाश,पुलिस महकमे में मचा अफरा-तफरी

JAUNPUR: थाना में तैनात दरोगा का किराए के कमरे में मिली लाश,पुलिस महकमे में मचा अफरा-तफरी

जौनपुर। तेजीबाजार थाना में तैनात दरोगा सुरेश कुमार सिंह शनिवार सुबह अपने किराए के कमरे में मृत पाए गए। उनकी मौत से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। बलिया जिले के रहने वाले 54 वर्षीय सुरेश कुमार सिंह 1990 में सिपाही बने थे और करीब एक साल पहले उन्हें दरोगा बनाया गया था।

एक सितंबर 2024 से उनकी तैनाती तेजीबाजार थाने पर थी। वह सुभाष चौक पर उमेश चतुर्वेदी के मकान में किराए पर रहते थे। शुक्रवार की रात और शनिवार सुबह वह थाने के मेस में खाना खाने नहीं पहुंचे। जब फोन करने पर भी उन्होंने नहीं उठाया तो पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की।

उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा गया तो वह बिस्तर पर पड़े हुए दिखाई दिए। दरवाजा पीटने पर भी कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया, जहां वह मृत मिले। सीओ सदर देवेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। साभार एचटी।

सुरेश कुमार सिंह,फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने