गाजीपुर: ARP संगठन का निर्वाचन संपन्न,दिवाकर सिंह चुने गए अध्यक्ष,जनार्दन यादव बने महामंत्री

गाजीपुर: ARP संगठन का निर्वाचन संपन्न,दिवाकर सिंह चुने गए अध्यक्ष,जनार्दन यादव बने महामंत्री

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में ARP संगठन का निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न। गाजीपुर में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) संगठन के गठन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार मऊ जनपद से पधारे दो ARP साथियों द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में निर्वाचन कार्य संपादित कराया गया।

फाइल फोटो 

निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए दो, महामंत्री पद के लिए दो तथा संगठन मंत्री पद के लिए दो उम्मीदवारों द्वारा विधिवत नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन की अंतिम तिथि के उपरांत सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच पर्यवेक्षक द्वय की उपस्थिति में की गई, जिसमें सभी नामांकन वैध पाए गए।

तत्पश्चात लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए गुप्त मतदान के माध्यम से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। मतदान समाप्ति के उपरांत प्रत्याशियों, निर्वाचकों एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना की गई।


मतगणना परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर दिवाकर सिंह को 9 मतों से विजयी घोषित किया गया।महामंत्री पद पर जनार्दन यादव को 15 मतों से विजय प्राप्त हुई संगठन मंत्री पद पर श्री अशोक यादव को 12 मतों से विजयी घोषित किया गया।इसके अतिरिक्त जनपद कार्यकारिणी मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री रविंद्र यादव,कोषाध्यक्ष पद पर श्री राजेश दुबे,
मीडिया प्रभारी पद पर श्री कृष्णानंद राय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अंत में निर्वाचन की सफलता पर “जय शिक्षक, जय ARP, के उद्घोष के साथ सभी ARP साथियों को साधुवाद ज्ञापित किया गया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने