आजमगढ़। मेहनाजपुर बाजार स्थित ओम साई कलेक्शन,फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप में एक ऐसा दुकान जहां मिलेगा आपको सभी समान बहुत कम दामों पर।
बड़े शहरों में आपको आसानी से मल्टी-ब्रांड सुपरमार्केट (जैसे Reliance Fresh, DMart, Big Bazaar), हाइपरमार्केट, या डिपार्टमेंटल स्टोर मिल जाएंगे.
मगर छोटे शहरों/कस्बों इस तरह की सुविधा मिलना मुश्किल होता है मगर मेहनाजपुर बाजार स्थित ओम साई कलेक्शन,फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक शॉप में आपको ब्रांडेड कपड़े,इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी,वाशिंग मशीन,कूलर,हीटर,पंखा आदि सामान एवं फर्नीचर के सभी समान एक ही छत के नीचे मिल जायेगी।
डायरेक्टर अभिषेक सिंह (पवन) ने बताया कि जिसको भी किसी भी शुभ कार्यों के लिए कोई भी सामान लेना चाहता है तो हमारी दुकान पर आ सकता है या हमसे फोन पर या व्हाट्सएप पर उसकी जानकारी ले सकते हैं। ये है हमारे दुकान का नंबर।+917016737294।
![]() |
| फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
खबर एवं PR के लिए कीजि
संपर्क सूत्र:7391827131

एक टिप्पणी भेजें