जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गाॅव में मंगलवार को सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। पुुलिस के सामने दोनो पक्षो की तरफ से ईट पत्थर चलें। लेकिन किसी को गम्भीर चोट नहीं आयी, हल्की फुल्की चोटे आयी।
मंगलवार को सुबह सुरेश सिंह और लाल प्रताप सिंह के बीच जमीन को लेकर वाद विवाद खड़ा हो गया, सुरेश सिंह की तरफ से जमीन पर नीव की खुदाई हो रही थी, लाल प्रताप सिंह जमीन को नीव खोदने से मना कर रहे थे, इसी बात को लेकर दोनो तरफ से ईट पत्थर चलने लगे। पुलिस भी मौके पर मौजूदथी। थोड़ी समय में एसओ सरायख्वाजा घटना स्थल पर पहुॅच गये। उन्होने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शान्त करवाया। उन्होंने कहा कि एसडीएम सदर इस मामले में जो निर्णय लेंगें वही मान्य होगा।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें