जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र पेसारा गांव में ,बकरा चोरी करके भाग रहे चोर चढे गाव वालों के हत्थे,ग्रामीणों ने पेड़ में बांध कर की पिटाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशो को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। बदमाशो के पास अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। इस वारदात की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के पेसारा गांव से तीन युवक एक बकरा चोरी करके भाग रहे थे, रास्ते कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे, युवको को संदेह हुआ तो बदमाशो ने भागने का प्रयास किया लेकिन युवको ने शोर मचाते हुए दौड़ लिया। अपने आपको घिरता देख बदमाशो ने तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी देते हुए आगे बढ़ने लगे, ग्रामीण डरे नही बल्की उनका पीछा करते हुए तीनो को पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो बदमाशो को असलहे समेत हिरासत में लेकर थाने ले गयी। पकड़े गए तीनों में संजय कुमार झा उर्फ संजू पुत्र बाबू प्रसाद निवासी रहिका मधुबनी बिहार, दूसरा धर्मेंद्र सिंह पुत्र विक्रमाजीत सिंह ग्राम सुखों दुबौली प्रतापगढ़ और तीसरा प्रेमपाल पुत्र राजवीर सिंह लालगढ़ थाना खतौली जनपद आगरा के निवासी बताए गए हैं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें