नहीं रहे हरदिल अजीज, समाजसेवी दिनेश सिंह,उमड़ा जनसैलाब ।

नहीं रहे हरदिल अजीज, समाजसेवी दिनेश सिंह,उमड़ा जनसैलाब ।

जौनपुर। थाना क्षेत्र बक्शा के बीरभानपुर के समरजीत सिंह महाविद्यालय प्रबंधक दिनेश सिंह का रविवार को निधन हो गया । परिजनों के अनुसार वह लखनऊ के पीजीआई में भती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली । इसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी । घटना से अवगत होने पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बृजेश सिंह प्रिंसू आदि श्री सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे।

स्वर्गीय दिनेश सिंह के पार्थिव शरीर को पहले उनके आवास बीरभानपुर लाया गया तत्पश्चात उनके शव को जनता इंटर कालेज वीरभानपुर लाया गया जहां तमाम लोगों ने अंतिम दर्शन किया । उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया । बता दें कि श्री सिंह गरीबों के मसीहा थे जो किसी भी पीड़ित व्यक्ति की पीड़ा को स्वयं की पीड़ा समझते थे और सभी गरीबों के सेवा निस्वार्थ भाव से करते थे।

फाइल फोटो


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने