जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार उम्र करीब 21 साल निवासी कोल्हुआ थाना महराजगंज बाइक से मुॅगराबादशाहपुर जा रहा था कि रास्ते में उमरपुर स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय सुजानगंज के सामने पहुँचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया और वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग दौड़ कर आए। इसी बीच मृतक के गाँव का सब्जी विक्रेता पहुँच कर घायल को पहचान कर परिजनों को सूचना दिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज पर लाया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ट्रक और अज्ञात चालक के नाम मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही मे जुट गयी थी। मृतक की माॅ का भी इस समय प्रयागराज के एक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें