भदोही। वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर माधोपुर गांव के पास सोमवार रात करीब 11 बजे ट्रक और कार की टक्कर में छात्र नेता की मौत हो गई। वह पूर्व विधायक उदयभान सिंह डॉक्टर के भांजे का इकलौता पुत्र था। कार में बैठे परिवार के ही तीन अन्य युवक घायल हो गए।
कोइरौना थाना क्षेत्र के अरई कटरा गांव निवासी नितेश सिंह(26) पुत्र स्व. संजय सिंह सोमवार को देर शाम अपने घर से अपनी कार से अपने परिवार के ही हिमांशु सिंह(15), सुधांशु सिंह(18) पुत्रगण राहुल सिंह और सत्यब्रत सिंह(18) को लेकर घर से वाराणसी किसी वैवाहिक समारोह में जाने की बात बोलकर निकला था। देर रात लालानगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उलटी लेन पर चलते समय प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कुछ दूर तक घसीटती रही। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकला और फिर घायलों को गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने नितेश को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल हिमांशु और सुधांशु को रेफर कर दिया। घायल दोनों युवकों का उपचार नगर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं पीछे बैठे सत्यब्रत को मामूली चोट आई है। मृतक नितेश सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुके थे। वह पूर्व विधायक उदयभान सिंह के भांजे के इकलौते पुत्र थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों समेत शुभचिंतक हॉस्पिटल पहुच गए। इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें