वाराणसी। राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के चिकित्सकों के सौजन्य से 8 और 9 दिसंबर को मधुमेह की दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय के इन्नोवेशन सेन्टर द्वारा न्यग्रोधदि चूर्ण, मधुमेह के रोगियो को प्रदान की जा रही है।
न्यग्रोधदि चूर्ण, भैषज्य रत्नावली नामक आयुर्वेद चिकित्सा ग्रंथ में वर्णित है जो कि मधुमेह के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. विनय मिश्र, कायचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग के डा. अजय कुमार और क्रिया शरीर के डा. प्रकाशराज सिंह के द्वारा इस औषधि का वितरण किया जाएगा। इस आयुर्वेदिक दवा का कोई भी व्यक्ति लाभ ले सकता है।
#इस तरह प्राप्त करे फ्री में दवा
न्यग्रोधदि चूर्ण, भैषज्य रत्नावली नामक आयुर्वेद चिकित्सा ग्रंथ में वर्णित है, इस मधुमेह में लाभ देने वाली महत्वपूर्ण दवा को प्राप्त करने के लिए अपनी शुगर की रिपोर्ट और आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र साथ लाकर कोई भी व्यक्ति फ्री में दवा प्राप्त कर सकता है। मधुमेह से पीडित लोगों को अस्पताल में पंजीकरण कराने के बाद आवश्यक सलाह भी चिकित्सकों से फ्री में प्राप्त हो रही है।
#दोपहर तक लगी मरीजों की कतार
मंगलवार की दोपहर तक अस्पताल परिसर में मधुमेह के रोगियों की कतार लगने लगी और चिकित्सकों से अपने मर्ज की जानकारी साझा कर आवश्यक दिशानिर्देश लेने के साथ ही न्यग्रोधदि चूर्ण और इसके सेवन के तौर तरीकों के बारे में भी जानकारी हासिल की। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों को औषधि सेवन और खानपान संबंधी आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही हैं ताकि मधुमेह के उपचार में लोगों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र हो सके।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें