मासूम के गले में फंसी कांच की गोली, मौत।

मासूम के गले में फंसी कांच की गोली, मौत।

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औरा कोट के यादव बस्ती में चार वर्ष के मासूम बच्चे के श्वास नली में शीशे की गोली अटक जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बता दे कि औरा ग्राम सभा के कोट यादव बस्ती मे शिव कुमार यादव उर्फ टुन्नू का चार वर्षीय पुत्र प्रेम यादव बेड पर सो कर मोबाईल देख रहा था और खेलने वाला शीशे की गोली मुंह में लेकर सोया हुआ था कि अचानक शीशे की गोली उसके पेट में चला गया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन कुछ समझते इसके पहले ही मासूम की मौके पर मौत हो गई, बावजूद इसके आनन-फानन में परिजनों ने मासूम बच्चे को रामपुर हॉस्पिटल में ले जाकर दिखाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शिवकुमार यादव की दो बच्चे थे जिसमें यह सबसे बड़ा पुत्र था।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने