विजलेंस टीम ने घूस लेते समय लेखपाल को किया गिरफ्तार।

विजलेंस टीम ने घूस लेते समय लेखपाल को किया गिरफ्तार।

भदोही। वाराणसी विजिलेंट टीम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्व अभिलेखागार में तैनात सहायक राजस्व अभिलेखपाल शाहिद अली खां को मंगलवार को 5,000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हलचल मची रही।

जिले के डीघ ब्लाक क्षेत्र के कुरमैचा गांव निवासी रवींद्र कुमार पुत्र भगेड़ू ने गांव का मानचित्र बनाने के लिए अभिलेखागार में आवेदन किया था। पहले तो उसे बार-बार दौड़ाया गया।
फिर नक्शा बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई। तंग आकर उसने एसपी विजिलेंस वाराणसी के यहां घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते एसपी विजिलेंस ने जांच के लिए टीम गठित की। मंगलवार को गठित विजिलेंस टीम के इंसपेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अभिलेखागार में पहुंच गई। इसी समय शिकायतकर्ता ने जैसे ही उन्हें रिश्वत के रुपये पकड़ाए, टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लेखपाल को कोतवाली ज्ञानपुर लाया गया।
अजय कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। टीम में  इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, अजीत राय, हरिहर चौधरी, सुनीता सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूलाल कनौजिया, अखिलेश कुमार पांडेय, राजीव मोहन सिंह व एकाउंटेंट चंद्रप्रकाश थे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने