अंतरजनपदीय वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अंतरजनपदीय वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जौनपुर। चंदवक  पुलिस ने तीन शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से और निशानदेही पर चोरी की चार बाइक के अलावा तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद हुआ है। आवश्यक लिखा-पढ़ी कर शनिवार को पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह एसआइ द्वय अजय प्रकाश पांडेय, विभूति नारायण राय व हमराही पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार की रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मारिकपुर गांव में नहर के पास कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर वहां मौजूद तीन संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों में महबूब अली निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर, प्रिस यादव निवासी भैरो भानपुर थाना खानपुर गाजीपुर व समीर निवासी जमीरपुर थाना तरवां आजमगढ़ हैं। इनके पास से और निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, तमंचा, कारतूस व चाकू मिले। उन्होंने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध चंदवक सहित विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने