तरुणमित्र समाचार पत्र के उप संपादक गौरव उपाध्याय का उपचार के दौरान मौत, जनपद में शोक की लहर।

तरुणमित्र समाचार पत्र के उप संपादक गौरव उपाध्याय का उपचार के दौरान मौत, जनपद में शोक की लहर।

जौनपुर । तरुणमित्र समाचार पत्र के उप संपादक गौरव उपाध्याय का शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे बीमारी के चलते निधन हो गया ।

अपनी लेखनी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे गौरव उपाध्याय


वह लगभग 38 वर्ष के थे । लीवर में संक्रमण होने पर उन्हें परिजन द्वारा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया गया था । चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें पिछले दो सप्ताह से गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था । आज दोपहर जैसे ही उनके अंतिम सांस लेने की खबर मिली जिले के पत्रकारों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी । आवास पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया । उन्हें लोगों ने एक निर्भिक एवं साहसिक पत्रकार बताया । उनका शव दिल्ली से सडक़ रास्ते एम्बुलेंस से देर रात्रि आवास जोगियापुर ले जाया गया । शव पहुंचते ही घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे । परिजन के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की भी आँखे नम हो गयी । 

मृतक गौरव उपाध्याय


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने