जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र सिकरारा के गनापुर गांव में एक २४ वर्षीय महिला का शव फंदे पर लटका मिला,
सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई। परिजनों के मुताबिक विवाहिता ने आत्महत्या की है।
उक्त गांव की अर्चना चौहान 24 वर्ष पत्नी अखिलेश चौहान का शव मंगलवार सुबह उनके पक्के मकान के दूसरे तल पर पंखे के छल्ले में साड़ी के सहारे शव लटकता पाया गया।
परिजनों के मुताबिक उनका पति अखिलेश अभी दो दिन पहले ही मुम्बई गए। परिवार में मृतका अर्चना के अतिरिक्त सास अनारा देवी व देवर के दो छोटे लड़के है।परिजनों की माने तो वह नित्य की भांति खाना खाने के बाद अपने कमरे मेंअंदर से दरवाजा बंद कर सोने गई, सुबह देर तक न् उठने पर सास अनारा देवी ने आवाज लगाया इसके बाद नहीं उठने पर उसने आस पास के लोगो को बुलाया। लोग खिड़की से देखे तो साड़ी के सहारे लटकती मिली तो पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर सिकरारा पुलिस व सीओ सदर रणविजय सिंह मौके पर पहुँचकर दरवाजा तोड़वाकर शव उतरवाकर कारवाई में जुट गए। मृतक अर्चना का मायका मझवां गांव थाना फूलपुर है उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी,आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया था पुलिस जांच में जुट गई थी।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें