फर्जीवाड़ा से से खाते में मंगवाया पैसा और वापस मांगने पर दिया धमकी।

फर्जीवाड़ा से से खाते में मंगवाया पैसा और वापस मांगने पर दिया धमकी।

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गाँव में एक व्यक्ति ने विधवा के खाते से धोखाधड़ी करते हुए सात लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिया। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया, पुलिस छानबीन में जुट गई है।

उसी गांव के रहने वाले  निवासी दिनेश ने कोर्ट में लगाया गुहार और उसके तहत अभियुक्त पर 156 /3 के तहत उसी गांव के ही राज बहादुर यादव, अशोक कुमार यादव पर धोखाधड़ी कर उनकी विधवा माँ के खाते से दो बार मे सात लाख रुपये ट्रांसफर करवाने का आरोप लगाया हैभुक्तभोगी के अनुसार वह विधवा माँ का घुटने का ऑपरेशन करवाने के अपनी माँ से पास बुक माँगा तब माँ ने पासबुक राज बहादुर व अशोक पास होने की जानकारी दी। मां ने बताया मेरे न रहने पर वह उन्हें रुपये निकालने के लिए बैंक लेकर जाती थी। जब मैं उनसे पास बुक लेने गया तो देने में हिला हवाली करने लगे। किसी तरह उन्होंने जब पास बुक दी तब बैंक में गए जहाँ मैनेजर द्वारा खाते में रुपये नही होने की जानकारी मिली।
  मैंने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला उन्होंने दो बार बैंक ले जाकर धोखे से मेरी माँ के खाते से दो बार मे दो लाख व पाँच लाख रुपया ट्रांसफर करवा लिया है। हम जब उससे अपने रुपये माँगने गए वह हमें जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये नही लौटने की बात कही।
पीड़ित ने इस घटनाक्रम के बारे में कोतवाली में तहरीर दी किन्तु कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।



रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने