अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को किया सीज।

अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को किया सीज।

जौनपुर । तेजीबाज़ार स्थित कटरा चौराहे पर अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक सेंटर को शिकायत पर अपनी टीम के साथ पहुंचे बक्शा/ नौपेड़वा अधीक्षक जी0के0 सिंह ने सील कर दिया।

www.parmartimes.com


इस संबंध में अधीक्षक से पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि क्लिनिक के संबंध में शिकायत मिली थी जिसमें सी0एम0ओ0 के आदेशानुसार हम लोग यहां आये है अवैध रूप से चल रहे इस क्लिनिक को स्थानीय चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह व पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया है इस दौरान क्लीनिक बंद कर फरार संचालक के खिलाफ नोटिस जारी की गयी हैं।

                    Parmar Times exclusive


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने