जौनपुर। भोजपुरी गाना 'चला देखि आई जौनपुर के बीएड कॉलेज' में जनपद की B.Ed करने वाली महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार निवासी गायिका नेहा सिंह राठौर को लीगल नोटिस जारी की गई है| वादकारी रवि प्रकाश पाल,धनंजय तिवारी एवं प्रमोद यादव के निर्देश व विचार विमर्श के बाद दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व उपेंद्र विक्रम सिंह ने रजिस्टर्ड डाक से गायिका को नोटिस भेजा है|नोटिस में गायिका से 15 दिन के भीतर जनपद वासियों से लिखित माफी मांगने एवं उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की बात कही गई है|जवाब न देने की स्थिति में तीनों वादकारियों व जनपद वासियों की अपहानि एवं मानहानि के लिए गायिका पर सिविल एवं दांडिक कार्यवाही सिविल कोर्ट में की जाएगी|
तीनों वादकारियो का कहना है कि गायिका द्वारा गाने को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया गया जो जिले से संबंधित है|गाने की शैली एवं भाव भंगिमा तथा शब्द अत्यंत अपमानजनक करने वाला है|यहां से बीएड करने वाली महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्द गाने में कहे गए हैं जिससे महिलाओं की गरिमा गिरी साथ ही तीनों वादकारी को भी मानसिक कष्ट पहुंचा| 17 दिसंबर 2020 को गाना सुना|गाने के माध्यम से महिलाओं के विषय में अपमान,नफरत एवं असंतोष पैदा किया गया| सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया| जनपद की बीएड करने वाली महिलाओं के बारे में नकारात्मक छवि समाज में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया|पब्लिसिटी स्टंट के लिए गाने में अनर्गल बेबुनियाद,मिथ्या एवं आधारहीन शब्द प्रयोग किए गए हैं जो कानून की विभिन्न धाराओं में दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं|
याची ने कहा है कि गाने में जिले की बीएड करने वाली महिलाओं के प्रति द्विअर्थी, मानहानिकारक शब्दों का हुआ प्रयोग, नोटिस में 15 दिन में जनपद वासियों से लिखित माफी मांगने का दिया गया है समय अगर ऐसा नहीं होता है तो कानून अपना कारवाई करेगा।
![]() |
नेहा सिंह राठौड़ |
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें