प्रेस विज्ञप्ति
जौनपुर। राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा दिनांक 19/20.12.2020 की रात्रि में गश्त के दौरान कुंवरपुर तिराहा के पास दो मोटर साईकिल से चार व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियो में आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का इसारा किया गया किन्तु उक्त व्यक्ति मोटर साईकिल मोड़ कर भागना चाहे किन्तु गिर गये, जिसके बाद मोटर साईकिल छोड़ कर भागे।
जिनमें से 03 अभियुक्तो को कुछ दूरी पर ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से भाग गया।
अभियुक्तगण की जामा तलाशी से उनके पास से 12 चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। तथा दो अभियुक्तों के पास से अवैध चाकू भी बरामद किया गया, जिसे अभियुक्तगण डराने के लिए अपने पास रखे हुये थे।
अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. चन्द्रशेखर गौतम पुत्र घनश्याम गौतम नि. हिरामनपुर थाना पवाँरा, जौनपुर ।
2. रणजीत पटेल उर्फ गोली पुत्र हरिश्चन्द्र पटेल नि. हिरामनपुर थाना पवाँरा, जौनपुर ।
3. बलराम उर्फ मोनू पटेल पुत्र रामकिशुन पटेल नि. हिरामनपुर थाना पवांरा, जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ.नि. श्री शिवराज सिंह यादव थाना मछलीशहर, जौनपुर।
2. उ.नि. श्री धनन्जय कुमार राय थाना मछलीशहर, जौनपुर।
2. का. अजय कुमार थाना मछलीशहर, जौनपुर।
3. का. शरद सोनी थाना मछलीशहर, जौनपुर।
4. का. रवि मौर्या थाना मछलीशहर, जौनपुर।
आपराधिक इतिहास- सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध
1. मु.अ.सं. 272/2020 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर।
2. मु.अ.सं. 274/2020 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर।
3. मु.अ.सं. 275/2020 धारा 411/413/414 भा.द.वि. थाना मछलीशहर, जौनपुर।
4. मु.अ.सं. 276/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर (मात्र अभियुक्त चन्द्रशेखर के विरूद्ध )।
5. मु.अ.सं. 277/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर (मात्र अभियुक्त रणजीत पटेल उर्फ गोली के विरूद्ध ) ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें