जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औरैला गांव में शनिवार की रात चोर गेट का ताला तोड़कर दरवाजे पर खड़ी बोलेरो लेकर भाग निकले।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औरैला गांव निवासी सुभाष चंद्र रोज की तरह शनिवार की रात बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 62 जे 997 को खड़ी कर लाक करके घर में खाना खा कर सो गए।
अर्ध रात्रि में घात लगाए चोरों ने बोलेरो के दरवाजे का लाक तोड़कर गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकले।
आज भोर में दरवाजे पर गाड़ी न देख सुभाष चंद ने शोर मचाया, शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए, काफी देर तक चारों तरफ दौड़ भाग की, मगर गाड़ी का कहीं पता नहीं चल सका।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दिया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें