खड़े ट्रक में खाना बनाते समय अज्ञात कारणों से लगीं आग में युवक की झुलसकर मौत।

खड़े ट्रक में खाना बनाते समय अज्ञात कारणों से लगीं आग में युवक की झुलसकर मौत।

 वाराणसी। लहरतारा बौलिया स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रक में शनिवार की आधी रात बाद आग लग गई। इस दौरान ट्रक में खाना बना रहे चालक की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए चांदपुर से कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी अवरुद्ध रहा। देखते ही देखते कोहरे मे वाहनों की कतार लग गई। 

घटना की सूचना के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय लोग बहुत दुखी थे। इस घटना के संदर्भ में इंस्पेक्टर मंडुआडीह महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि ट्रक खाली था और खड़ा था। ट्रक के अंदर ही छोटे गैस सिलिंडर पर चालक खाना बना रहा था। उसी दौरान न जाने कैसे आग लग गई कि चालक खुद को बचा न पाया और झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की गाड़ी की मदद से आग को बुझा दिया गया। चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से चालक के नाम और पते की शिनाख्त कराई जा रही थी। चालक के नाम और पते की तस्दीक होते ही उसके परिजनों को हादसे के संबंध में सूचना दी जाएगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने