जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौपेंडवा बाज़ार में वाराणसी डिवीजन असिस्टेंट कमिश्नर केजी गुप्ता एवं भदोही जनपद व अतिरिक्त प्रभार ड्रग इंस्पेक्टर एके वंशल ने बुधवार को आशीष मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की। छापेमारी में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां ऑक्सीटोसिन, नारकोटिक्स व नकली दवाइयां बरामद की। ड्रग टीम ने आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए पुलिस की मौजूदगी में दुकान को सीज करा दिया। ड्रग टीम करीब तीन बजे अचानक नौपेड़वा बाजार पहुँची टीम मेडिकल स्टोर पर रुकी सीधे दुकान में घुसते ही हड़कम्प मच गया। टीम ने दुकान में घुसते ही प्रतिबंधित दवा ऑक्सीटोसिन का बड़ा जखीरा बरामद हुआ जिसे कब्जे में ले लिया। टीम ने दुकान में नारकोटिक्स की दवाएं एवं नकली दवाओं को भी अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए दर्जनभर दवाओं की लिखापढ़ी की। उन्होंने दुकान को सील करते हुए दुकान मालिक संतोष कुमार निगम को दुकान न खोलने की हिदायत दी।
वाराणसी असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराते हुए दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की दुकान मालिक होलसेल का भी कार्य करते थे कोई कागजात नही दिखा पाए। छापेमारी के दौरान दहशत के चलते बाजार की दवा की दुकानें पूरी तरह बंद रही।
![]() |
छापेमारी के दौरान, असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें