उत्तरप्रदेश परिवहन (रोडवेज) से सफर कर रही महिला के बैग से नगदी समेत जेवरात गायब।

उत्तरप्रदेश परिवहन (रोडवेज) से सफर कर रही महिला के बैग से नगदी समेत जेवरात गायब।

जौनपुर । शाहगंज से रोडवेज पर सफर कर रही महिला का बैग धारदार वस्तु से काटकर नगदी समेत लाखों का आभूषण चोरों ने उड़ा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेनू पांडे पत्नी राजेश पांडे निवासी पूरा गोविंद पोस्ट माहुल जनपद आजमगढ़ ने शाहगंज प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह सूरापुर से शाहगंज रोडवेज पर उतर कर अपने घर जाने के लिए सवारी की प्रतीक्षा कर रही थी इतने देर में किसी काम से बाहर निकल आई उसके बाद वापस आकर वह अपने घर के लिए निकल गई। उक्त महिला ने यह भी आरोप लगाया है घर जाकर बैग चेक किया तो उसमें रखे आभूषण व नगदी गायब थे।

  वह महिला अपने परिजनों के साथ तुरंत शाहगंज कोतवाली पहुंची तथा कोतवाली प्रभारी को  शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने