प्रेस विज्ञप्ति
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को कटघरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिसमें हीरो होण्डा सी0डी0डीलक्स रजि0न0 UP62P0307, चेचिस न0 07H02F01975, इंजन न0 07H22F26774 तथा हीरो एच0एफ0डीलक्स बिना नम्बर प्लेट का, चेचिस नम्बर MBLHA11EWD9G06501, इंजन नम्बर HA11EFD9G06627 के बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-509/20 धारा-41/102 दं.प्रं.सं. व धारा-411/413 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.विजय आनन्द गौतम उर्फ लुंगी उर्फ विजय गौतम पुत्र स्व0 रामसागर स्थायी पता ग्राम गैरीकला पो0 खुंशापुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर, हा0पता शास्त्रीनगर कालीकुत्ती ओलन्दगंज थाना कोतवाली जौनपुर।
![]() |
पुलिस के गिरफ्त में शातिर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें