जौनुपर। शहर से सटे हुए मोहल्ला सिपाह के कोहरौटी से एक बच्चा खेलते हुए रास्ता भटक कर चहारसू चौराहा पहुंच गया जहां रो रो कर उसका बुरा हाल था बच्चे को रोता हुआ देख कोतवाली पुलिस की नजर पड़ी तो बच्चे को पहले चुप कराया तदपश्चात उस बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो उसने अपना नाम विवेक यादव पिता का नाम वीरू यादव मोहल्ला सिपाह बताया तो पुलिस बच्चे को लेकर कोतवाली चली गई और कोतवाली में एसएसआई गोविंद मिश्रा से जानकारी लेने के बाद सिपाह पुलिस चौकी को इन्फॉर्म कर बच्चे के माता-पिता को भेजने को कहा तो तत्काल सिपाह पुलिस चौकी बच्चे के माता-पिता को कोतवाली भेजा जहां बच्चे की मां रोती हुई पहुंची तथा बच्चे को पाकर बहुत खुश हुईं, बच्चे की मां ने पुलिस के इस सराहनीय कदम को सराहा।
![]() |
पुलिस टीम |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें