योगी सरकार ने लिया फैसला ,जौनपुर सहित यूपी के सात जिलों में गिराए जाएंगे कलेक्ट्रेट और तहसील के भवन।

योगी सरकार ने लिया फैसला ,जौनपुर सहित यूपी के सात जिलों में गिराए जाएंगे कलेक्ट्रेट और तहसील के भवन।

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने सात जिलों में बने पुराने और जर्जर हालत में पड़े कलेक्ट्रेट और तहसील भवन को गिराए जाने का निर्णय लिया है, जौनपुर, फतेहपुर, इटावा, हरदोई, अलीगढ़ और वाराणसी के कलेक्ट्रेट व तहसील के जर्जर भवनों को गिराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जौनपुर में तहसील मछलीशहर व मड़ियाहूं, फतेहपुर में तहसील बिंदकी, इटावा के कचहरी कंपाउंड में स्थित सीआरए कार्यालय भवन के पुनर्निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित भवनों की ध्वस्तीकरण की आयु पूरी नहीं हुई है। इसलिए इन्हें गिराने के लिए नियमों में शिथिलता प्रदान की गई है। जौनपुर में तहसील केराकत, हरदोई में शाहाबाद, अलीगढ़ कलेक्ट्रेट, बुलंदशहर कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवनों के पुनर्निर्माण के लिए और वाराणसी की तहसील सदर के अनावासीय भवन के निर्माण के लिए प्रस्तावित भवनों को गिराने की अनुमति दी गई है। इन भवनों को गिराए जाने से 2.10 करोड़ रुपये मिलेगा, जिसे सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने