खण्ड शिक्षा अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए ।

प्रतापगढ़ । सरकार लाख़ दावे कर रही हो रिश्वत खोरी रोकने की मगर अधिकारी कहां बाज आने वाले है ताज़ा मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र में घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए खण्ड शिक्षा अधिकारी।

बीस हजार रुपये की घूसखोरी में विजलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा।
गाड़ी में घूस के रुपये ले रहे थे मंगरौरा ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कनौजिया।
प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे से घूस की किया था मांग।
लाखों रुपये के एरियर निकालने के एवज में बीईओ मांग रहे थे घूस।
शिकायत पर पहुची विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।
बीईओ को थाने ले गयी विजिलेंस  टीम।
बोले बीईओ मैंने रिश्वत नहीं मांगा था"जबरन रुपये गाड़ी में फेककर भागा था टीचर।

www.parmartimes.com


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने