चार पहिए वाहन के चपेट में आने से युवक घायल, हालत गंभीर।

चार पहिए वाहन के चपेट में आने से युवक घायल, हालत गंभीर।

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र  बक्सा अंतर्गत  सवंसा के पास एक चार पहिया वाहन ने अमर बहादुर पुत्र राम अछैबर 24  निवासी चपरामऊ शम्भूगंज को चार पहिया वाहन ने उस समय टक्कर मारा जब अमरबहादुर दिनांक कल  शाम को लगभग 05:45 मिनट पर किसी कार्य से सवंसा गया हुआ था जब वह अपने घर को पैदल लौट रहा था तो तीव्र गति से आते चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए भागने का किया प्रयास । चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर लगने के बाद वाहन चालक अपनी वाहन को लेकर भागने के फिराक में था कि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया , घटना की सूचना पर पहुची बक्सा पुलिस ने घायल युवक को बक्सा स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए भेज वाहन व वाहन चालक को मौके पर पकड़ कर थाने ले गयी । घायल युवक अमरबहादुर की नाजूक स्थिति देख स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने अमरबहादुर को उचित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया , रात्रि घायल युवक को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में उपचार कर भर्ती किया गया जिसकी स्थिति नाजूक बनी हुई हैं ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने