जौनपुर। जर जोरू और ज़मीन कहीं न कहीं विवाद का कारण माना गया है लेकिन यही कभी मौत का कारण बन सकता है उसका ताज़ा उदाहरण हैं मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरैईला गांव में जहां जमीनी विवाद में मारपीट हो जाने के बाद इलाज के दौरान एक हफ्ते बाद अधेड़ की जिला अस्पताल में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि परमानंद सेठ और पारस सेठ के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। बीते 1 हफ्ते पूर्व किसी बात को लेकर जमीन पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।मारपीट में परमानंद 65 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजन मड़ियाहूं कोतवाली लाएं जहां से मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया। एक हफ्ते के इलाज के बाद गुरुवार की रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत की खबर जैसे ही परिजनों में हुआ कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें