फरार आरोपित पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार की इनाम राशि बढ़ी।

फरार आरोपित पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार की इनाम राशि बढ़ी।

महोबा। क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी से रंगदारी मांगने के साथ उनकी हत्या के मामले में आरोपित फरार आइपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोअर, जिला तथा हाई कोर्ट से राहत न मिलने के बाद अब महोबा के पुलिस अधीक्षक रहे पाटीदार के साथ पुलिस विभाग भी नहीं है। घर पर कुर्की का नोटिस भेजने के बाद विभाग ने फरार पाटीदार पर इनामी राशि अब 50 हजार रुपया कर दी है।

पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल ने फरार चल रहे महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर बदमाशों की तरह ही इनाम राशि में इजाफा कर दिया है। अब मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपया इनाम कर दिया है। बीते हफ्ते इनाम 25 हजार रुपया घोषित किया गया था। अब आइजी अग्रवाल ने आरोपित के खिलाफ इनाम की धनराशि बढ़ा दी है। इसके लिए महोबा एसपी ने शनिवार को ही आइजी को पत्र लिखा था।
महोबा में कबरई के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत की मौत प्रकरण में फरार चल रहे आरोपित पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर इनामी धनराशि बढ़ा कर पचास हजार कर दी गई है। इनामी राशि बढ़ाए जाने की पुष्टि करते हुए आइजी ने कहा कि आरोपित की पकड़ के लिए लगी टीमें और सक्रिय कर दी गई हैं। अभी तक फरार आरोपी के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने