कार अथवा बाइक पर जाति लिखी तो आपका वाहन हो जाएगा जब्त।

कार अथवा बाइक पर जाति लिखी तो आपका वाहन हो जाएगा जब्त।

लखनऊ। अगर आपने अपनी बाइक या कार पर अपनी जाति लिखी, तो आपका वाहन जब्त हो जाएगा,

यानि कि सीज हो जाएगा,
प्रदेश में कार, बाइक, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और ई रिक्शा पर राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय समेत तमाम जाति सूचक शब्द दिखते हैं,
इसके लिए महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने  प्रधना मंत्री मोदी को खत लिखा था, IGRS पर,
जिसमे उन्होंने उत्तर प्रदेश में दौड़ते जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बताया था,
पीएमओ ने ये शिकायत यूपी सरकार को भेजी,
इसके बाद प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ यूपी में अभियान चलाने और उन्हें जब्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया है,
वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में चालान या सीज करने की कार्रवाई होगी,
लखनऊ में 2 पहिया और चार पहिया समेत कुल 25 लाख वाहन हैं,
तो अगर आपने भी अपने वाहन पर अपनी जाति लिखी है, तो उसे मिटा दें, वरना नतीजा भुगतने होंगे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने