दारू पार्टी नहीं कराने पर दोस्तों ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट।

दारू पार्टी नहीं कराने पर दोस्तों ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट।

अलीगढ़। जिले के पालीमुकीमपुर इलाके में शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे के दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी। दूल्हे की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि वह उनके लिए शराब का इंतजाम नहीं कर पाया था। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात गांव पालीमुकीमपुर में दूल्हा बबलू (28) की शादी में शराब का इंतजाम नहीं होने के लेकर अपने दोस्तों से बहस हुई। फिर मारपीट हुई और अंत में दोस्तों ने उसे छुरा घोंप दिया। गंभीर घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य अभियुक्त नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच अन्य अभी भी फरार हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब ऐसे में क्या कहा जाए दोस्ती पर शराब का खुमार हाबी हो गया है, लोगों को रिश्ते की परवाह ही नहीं है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
फ्रीलांस जर्नलिस्ट
जौनपुर
+919935794283
+917391827131
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने