नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई डॉक्यू सीरीज़ फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स में सुहेल ख़ान की पत्नी सीमा ख़ान, चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और समीर सोनी की पत्नी नीलम की लाइफ़ स्टाइल दिखायी गयी है। सीरीज़ को मिली आलोचनाओं का अब सेलेब्रिटी वाइव्स ने जवाब दिया है।
नीलम ने गल्फ न्यूज़ को दिये इंटरव्यू में कहा कि हम लोग कोई अवॉर्ड जीतने के लिए यह नहीं कर रहे, इसलिए लोगों को थोड़ा शांत रहना चाहिए। वहीं, सीमा ख़ान ने शो में अपने कमेंट्स के लोकर कहा- हमारे परिवार हैं, बच्चे हैं, घर है और काम भी है। मैं अपनी सब्जियां और फल ख़ुद ख़रीदने जाी हूं। ज़रूरत पड़ने पर रिक्शा पकड़ती हूं और सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करती हूं। सीमा ने आगे कहा कि हम भी घर पजामा पहनते हैं और नेटफ्लिक्स देखते हैं। लोगों की धारणा के विपरीत हमारी ज़िंदगी कोई बड़ी पार्टी नहीं है और हम लोग हर रात पार्टी नहीं करते। अपनी ज़िंदगी को दिखाने के लिए साहस की ज़रूरत होती है। यक़ीन मानिए यह हमारी ज़िंदगी की सिर्फ़ झलक है। इसमें बहुत कुछ बाक़ी है।
एक टिप्पणी भेजें