नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को काफी अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला। Sensex और Nifty पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला और दोनों प्रमुख सूचकांकों में एक-समय में अच्छी खासी गिरावट आ गई थी। हालांकि, दोपहर के सत्र में सेंसेक्स में अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली। इस तरह BSE Sensex शुक्रवार को 70.35 अंक यानी 0.15 फीसद की तेजी के साथ 46,960.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 19.80 अंक यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 13,760.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी और फार्मा सेक्टर के शेयर एक फीसद के उछाल के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, बैंक, एनर्जी, मेटल और इन्फ्रा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
एक टिप्पणी भेजें