आजमगढ़ । स्थानीय बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती के साथ जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी, पिलखुआ गांव में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया इसके बाद पूरा घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया यह घटना 25 दिसंबर का है लड़की किसी तरह वहां से बच कर अपने घर आई सारी घटना की आपबीती अपने परिवार के लोगों को बताइ परिवार के लोग लड़की को लेकर पहले बरदह थाने पर आएं जहां पर पुलिस ने यह कहा घटनाक्रम जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का है वहां जाकर मुकदमा लिखवा लीजिए फिर पीड़ित परिवार के साथ गौराबादशाहपुर थाने पर पहुंची वहां के थानाध्यक्ष ने कहा यह घटना आजमगढ़ का है वहां जाकर मुकदमा दिखाइए 25 तारीख से पीड़िता दोनों जनपद के थानों पर चक्कर काटती रही लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जब वीडियो वायरल हुआ तो सृजन शक्ति मंच महिला संगठन ने संज्ञान लिया शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंची और उसे लेकर बरदह थाने पर पहुंची जहां पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण,सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया।
पीड़िता ने बयान दिया कि हमारे साथ जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी, पिलखुआ गांव निवासी अमन राजभर 25 दिसंबर को हमारे घर आए और अपना घर दिखाने के बहाने लेकर गए जहां पर कुन्नु यादव, सोनू राजभर, आकाश राजभर पहुंचे जिसमें कुन्नू यादव ने दुपट्टे में कुछ छिड़ककर हमारे मुंह पर लगाकर दबा दिया जिसके कारण मै बदहोश हो गई इसके बाद दुष्कर्म किए जिसका वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया किसी तरह मैं घर पहुंची सारी घटना अपने परिवार के लोगों को बताइ परिवार के लोग लेकर हमें आजमगढ़ जौनपुर दोनों स्थानों पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर चक्कर काटते रहे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ आज महिला संगठन की महिलाएं आई है जिनके द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें अमन राजभर ,सोनू राजभर, कुन्नूं यादव, आकाश राजभर सभी गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र चौकी, पिलखुआ निवासी है जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा किसी कीमत पर अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा पीड़िता को मेडिकल चेकअप लिए भेजा जा रहा है जबकि घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का है मुकदमा लिखने के बाद उक्त थाने पर विवेचना ट्रांसफर कर दिया जाएगा
प्रदेश महासचिव पूनम शर्मा ने बताया यह घटना 25 तारीख का है लेकिन पीड़ित लड़की को न्याय नहीं मिल रहा था उसके परिवार के लोग आजमगढ़ जौनपुर दोनों थानों पर जाकर न्याय की गुहार लगा रहे थे लेकिन जगह को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हो पा रहा था जब हम लोगों को वायरल वीडियो के माध्यम से पता चला तो तत्काल थाने पर पहुंचे पहले गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर थाने पर पहुंचे वहां के थानाध्यक्ष ने कहा आप लोग आजमगढ़ जाइए वहां का घटना है मुकदमा लिखवाइए इसके बाद हम लोग यहां आए लड़की का जो बयान मिला घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र चौकी पाया गया मुकदमा लिखा जा रहा है विवेचना ट्रांसफर होकर करवाई जाएगी हम लोग दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे चाहे कुछ भी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें