गैंगेस्‍टर संजय यादव की एक करोड़ की संपत्ति की कुर्क।

गैंगेस्‍टर संजय यादव की एक करोड़ की संपत्ति की कुर्क।

आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पर त्वरित कार्रवाई से जरायम से जुड़े सफेदपोशो के हौसले टूटेंगे। मैं कार्रवाई के दौरान माफियाओं को संदेश देने के लिए ही पूरे वक्त वहां मौजूद रहा। कुंटू के गिरोह के संजय यादव पर पहले से घेरेबंदी की जा चुकी है। जीयनपुर कोतवाली में उसके खिलाफ दर्ज डकैती व उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के मुकदमे में बीते 15 जुलाई को अलग-अलग करीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी।

डीएम ने कहा कि ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पर भी कानून का शिकंजा लगातार कसा जा रहा है। बीते नौ एवं 17 अक्टूबर को उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई थी, जिसमें आजमगढ़ रोड पर जीयनपुर चौक से बाएं 117 वर्ग मीटर में निर्मित तीन मंजिला मकान उसकी पत्नी वंदना के नाम है।
इसके अलावा वंदना की जीयनपुर-अजमतगढ़ मोड़ पर पर स्थित 59.13 वर्ग मीटर में निर्मित मकान, ग्राम रस्तीपुर में गिरजाशंकर स्मृति महाविद्यालय, रुद्र प्रताप पालिटेक्निक कालेज को कुर्क किया जा चुका है।
बताया कि कई और सफेदपोश हमारे रडार पर बने हैं। अपराध पर अंकुश के लिए हम उन संपत्तियों को सूचीबद्ध करा रहे हैं, जो जरायम की कमाई से खड़े किए जाने के साथ नियम विरुद्ध तरीके से अस्तित्व में लाए गए हैं। सरकार की मंशा भी ऐसी ही है कि कानून-व्यवस्था के राज इस तरह कायम हों, जिसे जनता महसूस भी करे।

फोटो साभार दैनिक जागरण


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने