जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र व उ0नि0 संतोष कुमार राय , उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय मय हमराह हे0का0 सुधीर दूवे, हे0का0 ओमप्रकाश सिंह राजा साहब के पोखरा के सामने मोहल्ला भौराजीपुर से अन्तर्राज्यीय एक शातिर चोर/लूटेरा अभि0 दीपक चौहान उर्फ फक्कड उर्फ बोद्दर पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी मौजा भटवाचक ग्राम पंचायत सादात बिन्दुली थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को चोरी के माल एक साइकिल , एक बडी बैट्री , दो मोबाईल व 2.3 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दिनांक 06/01/21 को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 3/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि व मु0अ0सं0 4/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम दीपक चौहान उर्फ फक्कड उर्फ बोद्दर पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी मौजा भटवाचक ग्राम पंचायत सादात बिन्दुली थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.दीपक चौहान उर्फ फक्कड उर्फ बोद्दर पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी मौजा भटवाचक ग्राम पंचायत सादात बिन्दुली थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण
1. एक साइकिल , एक बडी बैट्री , दो मोबाईल व 2.3 कि.ग्रा. अवैध गांजा
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 783/20 धारा 392 भादवि थाना राजकीय रेलवे पुलिस दादर महाराष्ट।
2. मु0अ0सं0 3/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 4/21 धारा 8/20 NDPS Act थाना कोतवाली, जौनपुर।
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. निरी0 संजीव कुमार मिश्र ,प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।
2. उ0नि0 संतोष कुमार राय, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
3. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर।
4. हे0का0 ओमप्रकाश चौकी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर।
5. हे0का0 सुधीर दूवे चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें