जौनपुर । आज 6 जनवरी को 1490 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, जिसमे 3 पॉजिटिव आए हैं 1487 नेगेटिव है और 0सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है।
आज क 3 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब तक जनपद में 6615 पाजिटिव केस हो गए हैं
आज 3 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 6352 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।
98 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज 1362 सैंपल लिए गए हैं।अब तक 304425 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें 303281 का रिजल्ट आ चुका है।1144 रिजल्ट आना शेष है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें