जौनपुर। जिला जेल में दो कैदी गुटो में वर्चस्य को लेकर जंग शुरू होगई है।
इसी विवाद को लेकर सोमवार के दोनो गुटों के कैदी एक दूसरे पर हमला बोल दिया।
जेलर ने पगली घंटी बजाने के साथ पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही एसपी सीटी खुद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भालते हुए मामले को शांत कराया।
डीएम के संतुति पर कल रात दोनो गुटो के चार कैदियों दूसरे जिले में ट्रांसफर करने का योजना बन गयी।
रात में ही एक कैदी को नैनी प्रयागराज तथा दूसरे गुट के बंदी को सुल्तानपुर जेल भेजा गया आज एक कैदी को गाजीपुर तो दूसरे को वाराणसी भेजा जाने लगा।
इसकी सूचना मिलते ही दोनो गुटो के कैदियों ने पुनः हंगामा करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये। फिलहाल जेलर किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया।
जेल अधीक्षक आरके पांडेय ने बताया कि आज दो गुटों के दो दो कैदियों को सुल्तानपुर जेल, नैनी इलाहाबाद जेल, वाराणसी जेल, गाजीपुर भेजा गया है। कैदियों लगा कि सबको यहां से दूसरे जेल भेजा जा रहा है।
जिसको लेकर इन लोगो ने खाना लेने से इन्कार कर दिया और प्रशाशन को दबाव में लेने का प्रयास किया, फिर मैंने बुलाकर समझाया डीएम को ये पॉवर है कि कही भी कैदियों को स्थानांतरित कर सकते हैं। मैं शासन को पत्र लिख दूंगा तो आप लोगों को आसपास के जनपद में नहीं, कहीं दूर भेजे जा सकते हो, इसके बाद सभी शांत होकर खाना खा लिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें