चोरों ने तीन दुकानों से 2.5 लाख का किया चोरी।

चोरों ने तीन दुकानों से 2.5 लाख का किया चोरी।

जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के तारियारी गांव में बीती रात तीन दुकानों में चोरी हो गई । चोर दुकानों के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और साढ़े ग्यारह हजार रूपये नकद सहित करीब ढाई लाख रूपये के सामान उठा ले गए । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । तारियारी गांव में यूनियन बैंक के पास सरौनी पूरब पट्टी के रामनारायण की कंप्यूटर ट्रेनिंग की, तारियारी गांव के संजय यादव की कॉपी किताब और बगहीं गांव के संदीप तिवारी की ब्यूटी पार्लर की दुकान है। सभी दुकानदार शाम को दुकानें बंद कर अपने अपने घर चले जाते हैं। बीती रात चोर दुकानों का ताला तोड़कर रामनारायण के कम्प्यूटर की दुकान से 8 लैपटॉप और एक इन्वर्टर बैटरी उठा ले गये। जबकि संजय यादव के कॉपी किताब की दुकान से बिक्री का साढ़े ग्यारह हजार रूपये नकद और 9 गड्डी रजिस्टर तथा संदीप तिवारी की दुकान से सात सौ रूपये नकद और दो लहंगा और अनेक कीमती कॉस्मेटिक सामान उठा ले गए। 

बुधवार को सबसे पहले संजय यादव दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई उन्होंने सभी को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची केराकत कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। दुकानदारों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने