लखनऊ:। सलोन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने पर युवक और उसके मासूम बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। अराजकतत्वों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व बाहर से दरवाजे में ताला लगा दिया। इसके बाद घर के छप्पर में आग लगा दी। आग की लौ घर के अंदर पहुंची तो युवक ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया।
वहीं सामने से दरवाजा बंद होने के बाद युवक ने पीछे का दरवाजा तोड़कर अपनी और बच्चों की जान बचाई। आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से आरोपी घरों में ताला बंदकर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अतागंज रतासो निवासी अनवर पुत्र मोहम्मद हसन ने चार माह पूर्व 2 सितंबर 2020 को युवक अपने बच्चो के साथ वैदिक विधि विधान से मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया था। उसने अपना नाम देव प्रकाश पटेल, जबकि दो बेटों का नाम देवनाथ (5), दीनदयाल (4) और बेटी का नाम दुर्गा देवी (3) रखा था। युवक बच्चों के साथ गांव में रहता था।
शनिवार को खाना खाकर बच्चों समेत घर के अंदर युवक सो गया। शनिवार की रात लगभग ढाई बजे अराजक तत्वों ने बाहर के दरवाजे में ताला लगा दिया। इसके बाद छप्पर और घर के चारों ओर आग लगाकर युवक और उसके मासूम बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया।
पीड़ित युवक के मुताबिक उसकी आंख खुली तो चारों ओर आग का जलजला दिखाई दे रहा था। बच्चों को जगाकर घर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा। किसी ने बाहर का दरवाजा बंद कर दिया था। इसके बाद पीछे के दरवाजे से जान बचाकर भागना पड़ा।
![]() |
फोटो साभार पत्रिका |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें