अपहरण कर बालक की हत्या को लेकर सपा जिलाअध्यक्ष का योगी सरकर पर हमला,रामराज्य केवल अपराधियों के लिये है।

अपहरण कर बालक की हत्या को लेकर सपा जिलाअध्यक्ष का योगी सरकर पर हमला,रामराज्य केवल अपराधियों के लिये है।

जौनपुर। अपहरण कर बालक की हत्या को लेकर सपा जिलाअध्यक्ष का योगी सरकार पर हमला,रामराज्य केवल अपराधियों के लिये है समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई गत दिवस शाहगंज के अयोध्या मार्ग पर स्थित गौशाला के समीप लगभग 7 वर्षीय बालक अविषेक यादव का अपराधियों द्वारा अपहरण कर हत्या किये जाने की सूचना पर उनके घर पहुंचकर पिता दीपचंद यादव से मिले। 

घटना की जानकारी लेते हुये विधायक ललई यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो जाता रहा है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। सरकार से मांग है कि इस प्रकार की घटना को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाय और एक महीने के अंदर अपराधियों को सजा मिल जाय। इससे समाज में फिर ऐसी घटना करने से लोग डरें।
वहीं जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि आज जिस तरह की घटना भाजपा सरकार में घट रही है, उससे लगता है कि सरकार पंगु हो गयी है। शासन के रवैया से नये-नये अपराधी पैदा हो रहे हैं। इससे यही प्रतीक हो रहा कि अपराधियों के लिए रामराज्य साबित हो रही है। भाजपा सरकार आज ऐसी घटना से तो अब अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से खौफ खा रहा है। सरकार से मांग है कि मृतक के परिवार को 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद की जानी चाहिए। इस अवसर पर राहुल त्रिपाठी, विशाल यादव, राहुल यादव, जेपी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने