कोरोना, कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की हुई समीक्षा।

कोरोना, कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की हुई समीक्षा।

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां समय पूर्ण कर ली जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मकर सक्रांति के आसपास वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है, इसीलिए समय रहते सारी तैयारियां पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है तथा वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 05 जनवरी को वैक्सीनेशन का जिला पुरुष तथा महिला अस्पताल, लीलावती अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी मड़ियाहूं, बदलापुर, रेहटी जलालपुर में प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 के मध्य ड्राई रन किया जाएगा। जिला अस्पताल में कुछ मरीजों पर ड्राइ रन भी किया गया।
प्रथम चरण में सरकारी या प्राइवेट अस्पताल के 13200 मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन सप्ताह के 02 दिन सोमवार तथा शुक्रवार तथा उसके अगले हफ्ते सोमवार को लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 13200 लोगों का वैक्सीनेशन 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा जो लोग इन तीन दिन में वैक्सीन लगाने से छूट जाएंगे उन्हें हफ्ते के अगले शुक्रवार को लगाई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सहित समस्त चिकित्सा प्रभारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने