मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के लिए खुसखबरी 5 जनवरी से खुलेगा शाही किला का पट।

मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के लिए खुसखबरी 5 जनवरी से खुलेगा शाही किला का पट।

जौनपुर। शाही किला में एक आवश्यक बैठक संरक्षण सहायक जे राजू की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें 5 जनवरी को शाही किला खोलने के लिए नियमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

राधेरमण जायसवाल का प्रयास हुआ सार्थक,जिलाधिकारी ने पुरातत्व विभाग सारनाथ  से अधीक्षण पुरातत्वविद ने जौनपुर शाही किला को प्रातः भ्रमण के लिए खोलने की अनुमति प्रदान किया ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आदेशित करने के बाद पुरातत्व विभाग सारनाथ से अधीक्षण पुरातत्वविद ने जौनपुर शाही किला को प्रातः भ्रमण के लिए खोलने की अनुमति प्रदान किया ।
बैठक में जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जिलाधिकारी को जौनपुर नगर के सभी व्यापारियों के तरफ से धन्यवाद प्रकट किया कि इस निर्णय से जौनपुर नगर के सभी व्यापारी खुश हैं और इस निर्णय से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के फिट इंडिया को और बल मिलेगा। इस खबर से  व्यापारियों  ने खुशी जाहिर किया,
बैठक में मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने संरक्षण सहायक जे. राजू को धन्यवाद दिया और सभी साथियों को 5 जनवरी मंगलवार को सुबह आमंत्रित किया।
      मॉर्निंग वॉकर क्लब से  निखिलेश सिंह ने नगर वासियों को बधाई दी और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए कहा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री  सोमेश्वर केसरवानी, उत्तर प्रदेश युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता 'आशु' जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष  शशांक सिंह 'रानू' ने खुशी व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने