जौनपुर। मड़ियाहूं थाना के बड़ेरी क्षेत्र स्थित परसथ गांव में हौसला बुलंद चोरों ने ट्रक के 9 पहियों को खोलकर चोरी कर लिया। चोरों के इस करतूत से ट्रक मालिक में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निस्पी गांव के बरम बाबा मंदिर के पास अमृतलाल पटेल का ट्रक खड़ी थी। बरम बाबा मंदिर के पास ट्रक को गाड़ी मालिक 15 दिन पहले खड़ी किया था। गुरुवार की रात ट्रक को चोर उठा ले गए और इसे परसथ गांव स्थित मेन रोड के बगल में खड़ी कर ट्रक के 9 पहियों को खोलकर उठा ले गए। जिसकी सूचना सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु यादव ने फोन कर परिजनों को दिया।
मौके पर पहुंचे परिजन ट्रक को के पास पहुंचे तो उसमें 9 टायर गायब थे। ट्रक मालिक ने तुरंत सूचना मड़ियाहूं कोतवाली को दिया लेकिन मौके पर शुक्रवार की देर शाम तक पुलिस जानकारी लेने नहीं पहुंची थी। जिसके कारण ट्रक मालिक अमृतलाल ने पुलिस के इस असंवेदनापूर्ण कार्य से दुखी है और चोरों के हौसले बुलंद रहने से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें