जौनपुर । गणतंत्र दिवस के गौरवमय दिवस पर विशाल चिकित्सा कैम्प एवं परिचर्चा का आयोजन कृष्णा हार्ट केयर एवं मैटरनिटी होम अपने परिसर में डाक्टर रॉबिन सिंह युवा ऑर्थपीडिक एंड ट्रॉमा रेप्लेस्मेंट सर्जन के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर में सुबह ११ बजे से विभिन्न प्रकार की जाँचो एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा जाँचों में हड्डी की बी एम डी जाँच ,सी आर्म द्वारा स्पाइन एंड जोईंट की स्क्रीनिंग,यूरिक ऐसिड ,ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर एवं फ़िज़ीओथेरपिस्ट द्वारा विभिन्न तरह की कसरतों का परामर्श भी दिया जाएगा ,
समय से आकर शिविर की सुविधाओं का लाभ उठाएँ।
![]() |
डॉक्टर रॉबिन सिंह |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें